अस्पताल से मतदान करने पहुंचा घायल वोटर, मतदान को बताया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा

काम के दौरान घायल हुए थे मिस्त्री राम चंद्र

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही हैं। मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए युवा और बुजुर्ग मतदाता वोट डालने पहुंच रहें हैं। शिमला शहर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर बूथ पर एक व्यक्ति अस्पताल से विशेष तौर पर वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः शिमला के 513 मतदान केंद्रों की हुई वेबकास्टिंग

अपनी आजीविका के लिए मिस्त्री का काम करने वाले रामचंद्र काम के दौरान घायल हो गए थे। इसके बाद उनका इलाज अस्पताल में हो रहा था, लेकिन रामचंद्र ने अपना कर्तव्य निभाते हुए पहले मतदान करना बेहतर समझा। उन्होंने सभी लोगों से भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।