शिमला शहरी सीट से BJP ने मंत्री का टिकट काटकर चाय वाले पर जताया भरोसा

From Shimla urban seat, BJP expressed confidence in the tea seller by cutting the ticket of the minister.
संजय सूद बस स्टैंड में चलाते हैं चाय की दुकान, वर्तमान में हैं भाजपा के कोषाध्यक्ष

शिमला : कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी आज 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने शिमला शहरी से टिकट में टिकट में बड़ा फेरबदल किया है। शिमला के विधायक व वर्तमान में शहरी विकास मंत्री की सीट को शिमला शहरी से बदलकर उन्हें कसुम्पटी से टिकट दिया गया है। शिमला शहरी से बीजेपी ने कोषाध्यक्ष संजय सूद पर भरोसा जताया है। संजय सूद वर्तमान में बीजेपी के कोषाध्यक्ष हैं और ओल्ड बसस्टैंड में चाय की दुकान चलाते हैं। संजय सूद ने पार्षद के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें : नामांकन से पहले कुल देवी का आशिर्वाद लेने पहुंचे सीएम जयराम

संजय सूद ने टिकट के लिए पार्टी का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि यह बात सच है कि वह चाय बेचते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी चाय बेचते थे। पीएम से उनकी तुलना नहीं की जा सकती। पीएम का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है। बीजेपी ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। शिमला शहर में पानी व ट्रेफिक की काफ़ी समस्या है। सरकार ने इसे हल करने का प्रयास किया हैं वह भी प्राथमिकता के आधार इससे निजाद दिलाने का प्रयास करेंगे.

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।