पांच सालों में बीजेपी सरकार ने नहीं किया कोई नया काम, अब चुनावों से घबराई बीजेपीः प्रतिभा सिंह

बीजेपी की प्रदेश सरकार ने पांच सालों में कोई नया काम नहीं किया हैं, अब चुनाव नजदीक हैं आते ही बीजेपी घबरा गई हैं, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश

BJP government has not done any new work in five years, now BJP nervous about elections: Pratibha Singh
पांच सालों में बीजेपी सरकार ने नहीं किया कोई नया काम, अब चुनावों से घबराई बीजेपीः प्रतिभा सिंह

शिमलाः बीजेपी की प्रदेश सरकार ने पांच सालों में कोई नया काम नहीं किया हैं, अब चुनाव नजदीक हैं आते ही बीजेपी घबरा गई हैं, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश में बार-बार बुलाया जा रहा हैं, यह बात शिमला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा हैं, प्रतिभा ने कहा कि बीजेपी की सरकार नाकाम रही हैं, पूर्व में वीरभद्र सिंह के कामों का शिलान्यास ही जयराम सरकार ने किया हैं।

अब प्रधानमंत्री हर जिले में जाकर चुनावी वादे करेंगे, कांग्रेस उनसे सवाल पूछती हैं कि पहले के वादों का क्या हुआ, 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, आज बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, कांग्रेस सत्ता में आने पर महंगाई बेरोजगारी को कम करने का काम करेंगी। वंही उन्होंने बताया कि प्रियंका गाँधी कल सोलन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी, गाँधी परिवार का हिमाचल से विशेष लगाव रहा हैं, लोग भी उनको सुनने का इंतजार कर रहें हैं। किसान बागवानो की समस्याओं को कांग्रेस प्रमुखता से उठाएगी ओर सरकार बनने पर समाधान करेंगी।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।