ABVP ने छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन

ABVP demonstrated in the university over the demands of the students
ABVP ने छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन

मंडीः- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल यूनिवर्सिटी एचपीयू यूनिट द्वारा विश्वविद्यालय की विभिन्न मांगो को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इसमें इकाई के सदस्यों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इकाई अध्यक्ष मंयक शर्मा ने बताया कि परिषद की मुख्य मांगों में विश्वविद्यालय में छात्रावास, कैंटीन और लाइब्रेरी को जल्द बनाना है। उन्होंने बताया कि कैंपस में कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया, लेकिन छात्रों की मांगों को अनदेखा किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- PM मोदी चखेंगे चम्बा के गुच्छी मशरूम और राजमा के मदरे का स्वाद

इसके लिए छात्र संगठन ने यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन किया ताकि छात्रों की मांगों को कुलपति सुने और पूरा करें। मंयक शर्मा ने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं होती तो आने वाले समय में परिषद उग्र आंदोलन करेगा।
संवाददाताः-उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।