PM मोदी चखेंगे चम्बा के गुच्छी मशरूम और राजमा के मदरे का स्वाद

PM Modi will taste Chamba's Guchhi Mushroom and Rajma's Madra
PM मोदी चखेंगे चम्बा के गुच्छी मशरूम और राजमा के मदरे का स्वाद

चम्बा:- PM मोदी आज हिमाचल दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ऊना और चंबा में रहेंगे, जहां वे चुनाव से पहले कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करके चुनावी बिगुल भी फूकेंगे। पीएम के चंबा दौरे के दौरान वे वहां के प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी मशरूम के मदरे का स्वाद चख सकते हैं। पौने दो घंटे के कार्यक्रम से पहले या पूर्व में उन्हें मदरे समेत सादा भोजन परोसा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने जांचा ITI बतैल के छात्रों का स्वास्थ्य

प्रधानमंत्री इससे पहले भी हिमाचली व्यंजनों को लेकर अपनी रैलियों में जिक्र कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी जिला प्रबंधन की ओर से अपने स्तर पर इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। PM मोदी का चंबा के ऐतिहासिक चौगान पहुंचने का समय सुबह पौने बारह बजे का समय है। वहीं, इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करेंगे। राजमा से बनने वाले मदरे को लोग काफी पसंद करते हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर और भा‌जपा जिलाध्यक्ष जसबीर नागपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री का देवभूमि हिमाचल से विशेष लगाव है। चंबा जाने का जिक्र वह पहले भी कई बार कर चुके हैं। अपनी रैलियों में हिमाचली व्यंजनों का भी जिक्र करते रहते हैं। ऐसे में अब चंबा आगमन पर उन्हें चंबा का प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी मशरूम का मदरा व सादा भोजन परोसा जा सकता है। जिससे चंबा का मदरा देश भर में ख्याति हासिल कर लेगा।
चम्बा ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।