मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने जांचा ITI बतैल के छात्रों का स्वास्थ्य

Mobile Health Service checked the health of the students of ITI Bataille
मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने जांचा ITI बतैल के छात्रों का स्वास्थ्य

भाम्बलाः- उपमंडल सरकाघाट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आईटीआई के 95 से भी अधिक छात्रों और अध्यापकों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच की गई।

यह भी पढ़ेंः- हिमाचल में सर्वाधिक मतदाता सूची में ज्वाली क्षेत्र दूसरे स्थान पर

जिसमें एलएफटी, आरएफटी लिपिड प्रोफाईल और यूरिक ऐसिडए, शूगर, एचबी, बीपी तथा अन्य कई अन्य कई बीमारियों की निःशुल्क टेस्ट किए गए तथा दवाईयां वितरित की गई। इस शिविर में छात्रों और अध्यापकों का चेकअप डॉ़ शिल्पा सोनी ने किया।

इस शिविर में आईटीआई बतैल के प्रधानाचार्य तारा चंद धीमान, टैक्नीशियन रीना देवी, स्टाफ नर्स रेशमा, कमल,संजय कुमार, विनोद कुमार, विशाल डोगरा, पंकज कुमार, प्रवीन कुमार, अश्वनी , अंजना ने अपना भरपूर योगदान दिया।
संवाददाताः-नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।