महिला शसक्तीकरण रैली का किया गया आयोजन

Women empowerment rally organized
महिला शसक्तीकरण रैली का किया गया आयोजन

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के माता अन्नपूर्णा मंदिर में समाजसेवी संजीव भंडारी की टीम के द्वारा महिला शसक्तीकरण रैली का आयोजन किया गया था। जिसमे बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी संजीव भंडारी और उनकी धर्मपत्नी मधुबाला भंडारी उपस्थित रहे। लादरुहि पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाद दोनों ने सबसे पहले मंदिर में अपना माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

संजीव भंडारी ने सबसे पहले तो इस रैली में आयी हुई मातृशक्ति और युवा साथियों का धन्यवाद, किया जो आजकल घास की कटाई के समय में भी अपना कीमती समय निकाल कर इस रैली में पहुंची। उन्होंने इस रैली के उपलक्ष्य पर सतीमाता मंदिर दोहाग के मंदिर कमेटी को 51हजार, माहूंनाग देवता मंदिर कमेटी को 51 हजार और आये हुए 10 युवक मंडलों को 11-11 हजार रुपये दिए।

उन्होंने मातृशक्ति से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया, क्यूंकि आज के समय में बेटियां किसी से भी कम नहीं है, उन्होंने इस रैली में आये हुए गणमान्य व्यक्तियों एयुवा साथियों, मातृशक्तियों और पत्रकार बंधुयों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस रैली को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।