गरीब परिवार की समाजसेवी संस्था ने की आर्थिक मदद

The social organization of the poor family gave financial help
दी 20 हज़ार की आर्थिक मदद

ज्वालामुखीः पब्बू माता सेवा सदन समाजसेवी संस्था ने खुंडिया तहसील के अंतर्गत बरोगलाहड़ पंचायत में भारी बरसात में सोनिका कुमारी के क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत के लिए 20 हज़ार की आर्थिक मदद पहुंचाई है। पब्बू माता सेवा सदन के सदस्यों ने आज यह राशि सोनिका कुमारी के घर जाकर भेंट की है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारी बरसात में सोनिका कुमारी का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया था, इसके उपरांत समाजसेवी संस्था ने सभी दानवीरों से इस गरीब परिवार की मदद की अपील की थी। जिसके फलस्वरूप आज 20 हजार की राशि गरीब परिवार को मकान की मरम्मत के लिए भेंट की गई।

यह भी पढ़ेंः झंडूता विधायक अपने आप को मानते हैं डीसीः विवेक कुमार

पब्बू माता सेवा सदन सदस्य रिंकू शर्मा ने बताया कि परिवार में सोनिका कुमारी कि 2 छोटी बेटियां, पति, सास और एक देवर है। पति कोई कार्य नहीं करता है। घर पर कमाने वाला सदस्य कोई भी नहीं है, क्योंकि सभी सदस्य किसी न किसी बीमारी से जूझ रहे हैं।

पब्बू माता सेवा सदन के सदस्य रिंकू शर्मा, मास्टर कमलेश कुमार, सीमा देवी, शमशेर सिंह, संजीव कुमार और रॉकी राणा ने परिवार की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।