आप नेता काम करने के बजाय करते हैं दिखावाः दुष्यंत गौतम

AAP leaders show off instead of working: Dushyant Gautam
आप नेता काम करने के बजाय करते हैं दिखावाः दुष्यंत गौतम

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी का बिलासपुर जिला कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया, वहीं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके साथ ही हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सीएम जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, राज्य आपदा प्रबंधन निगम के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, बिलासपुर विधायक सुभाष ठाकुर सहित जिला भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं दुष्यंत गौतम ने रिबन काटकर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया और चुनाव को लेकर पार्टी की हर तरह की रणनीति व गतिविधियों की चर्चा इसी कार्यालय में होने की बात कही, वहीं दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विकास में हर सम्भव कार्य किया है और नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कईं योजनाएं चलाई है।

जिसको देखते हुए प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव के दौरान इन कार्यों पर मुहर लगाएगी और जो एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस का रिवाज प्रदेश में चला हुआ है उसे बदलकर इसी भरोसे में बैठे कांग्रेस पार्टी नेताओं को करारा जबाव देने का काम करेगी, वहीं दुष्यंत गौतम ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गोवा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में आप पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब हो चुकी थी और हिमाचल ने भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा, साथ ही उन्होंने विरोधी ताकतों द्वारा आम आदमी पार्टी को फंडिंग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं को परेशान करने की बात कही है, वहीं दुष्यंत गौतम ने कहा कि आप पार्टी के नेता काम करने के बजाय दिखावा करने पर ज्यादा विश्वास करते है जिसका नतीजा है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने जीएसटी के पैसे को विकास कार्यों में खर्च करने के बजाय प्रचार प्रसार के लिए दुरुपयोग किया है, जिससे साफ होता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार देश का विकास करने के बजाए देश को बर्बाद करने वाली सरकार है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।