‘बीजेपी ने अपने झूठ के पहाड़ के नीचे जनता की आशाओं को कुचला’

हमीरपुरः बेरोजगारों के हक की लड़ाई के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली ने नगरोटा, हमीरपुर सुजानपुर, आलमपुर और पालमपुर से बिगुल फूंक दिया है। आरएस बाली ने दूसरे दिन रोजगार संघर्ष यात्रा का आगाज ज्वालाजी माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शुरू किया। इस दौरान आरएस बाली के साथ हजारों की संख्या में युवाओं, महिलाओं के साथ बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हजारों लोग आरएस बाली के साथ सड़क पर पद यात्रा करते दिखे।

रात को पहुंची इस यात्रा का ज्वालामुखी विधानसभा में भव्य स्वागत हुआ। संजय रतन पूर्व विधायक एवंम कांग्रेस के अन्य नेताओं ने स्वागत किया। आरएस बाली ने कहा कि भाजपा सरकार अपना सबसे पहला वादा लाखों लोगों को रोजगार देने में विफल रही और युवाओं से और महिलाओं से झूठे वादे करती रही। पर अब ये झूठ का मटका अब भर चुका है। भाजपा और लोगों को नहीं बहका पाएगी। अपने हक की लड़ाई के लिए कांग्रेस का हाथ युवाओं, महिलाओं ने थाम लिया है और कदम से कदम बढ़ाकर सब साथ चल दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल कांग्रेस को एक के बाद एक झटका, धर्मपाल ठाकुर ने दिया इस्तीफा

चाहे ओपीएस की योजना हो, अग्निवीर या फिर रोजगार, भाजपा ने प्रदेश के लोगो का विश्वास तोड़ा है, उनसे उनके जीने का, पढ़ने का आसरा तोड़ा है। उन्होंने झूठ के पहाड़ों के सिवा जनता की आशाओं को कुछ नहीं दिया है। इसलिए जनता को आज सड़क पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कांग्रेस के संकल्प को लेकर सुनिश्चित किया है कि कांग्रेस का संकल्प पत्र लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

उन्होंने ये भी सुनिश्चित किया है कि कांग्रेस नई पेंशन योजना, अग्निवीर सब को रद्द करेगी। हमीरपुर में कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक, हमीरपुर ने कहा कि इतने लोगों का हुजूम दिखाता है कि हिमाचल ने अपना मन बना लिया है, उनके जुमले अब लोग और नहीं सुनेंगे। संजय रतन ने कहा कि रोजगार संघर्ष यात्रा बेरोजगारों की आवाज को बुलंद कर रही है और ये दर्शाती है कि भाजपा सरकार अपने वादे को निभाने में नाकाम रही है, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस इस बार भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी।

रोजगार संघर्ष यात्रा का दूसरा चरण नगरोटा बगवां से शुरू हुआ था। ये यात्रा ज्वालामुखी, नादौन, हमीरपुर, सुजानपुर, आलमपुर, मारंडा, थुरल से होते हुए पालमपुर में संपन्न होगी। 6000 महिलाएं, युवा रोज़गार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण में साथ आए हैं। इस काफिले के साथ हजारों युवा लगातार जुड़ रहे हैं और इस गूंगी, बहरी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं।

ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।