जन्माष्टमी महाेत्सव पर कृष्णा के रूप में सजे मासूम

शुभम शर्मा। रक्कड़

कृष्णा जन्माष्टमी महाेत्सव को लेकर सोमवार को जिला कांगड़ा के तमाम कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी रौनक देखी गई। इस दौरान गांव चनौर में बिराजमान सुप्रसिद्ध प्राचीन ऐतिहासिक विशाल हरि नरायण राधा कृष्ण मंदिर मे सुबह-सबेरे ही गांब नैहरनपुखर से भगवान कृष्णा के लिबास में अपने माता-पिता के साथ पहुंचे तीन वर्षिय अरुश बेदी को देखकर वहां माैजूद श्रद्धालुओं की आस्था इतनी और गहरी हो गई कि हर कोई भगवान कृष्णा के रुप में सजे इस काहना को कोई बासुंरी तो कोई अन्य खेले देकर रिझाने मे जुट गया। बताते चले चनौर के हरि नरायण राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी महाेत्सव को लेकर हिमाचल के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि कई पड़ाेसी राज्यों के भारी तादाद मे श्रद्धालु यहां पहुचते हैं।