मासूम ने बचाई परिवार की जान, दिखाई समझदारी

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

रूलेहड़ में आए भूस्खलन की चपेट में एक ही परिवार के लोगों की जान एक आठ साल की बच्ची वांशिका की समझदारी से बच गई, हालांकि बच्ची अभी चंड़ीगढ़ के पीजीआई आस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

वांशिका बोह स्कूल में चैथी कक्षा की छात्रा है। उनका परिवार मूलत्यः चंबा के सिहुंता का रहने वाला है, यहां पर वह किराये के मकान में रहते है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे भूस्खलन हुआ और इसकी चपेट मेें उनका परिवार भी गया, मासूम का चेहरा मकान की दीवार की ओर था इसी कारण वह होश में थी। उस समय बच्ची के हाथ में मोबाइल फोन था। बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए मोबाइल से अपने अध्यापक सुरेंद्र को फोन कर दिया और सारी जनकारी दे दी। बच्ची की बात सुनकर अध्यापक सुरेंद्र कुमार ने संपर्क बनाए रखा । और बाद में स्थानीय लोगों की सहायता से घर पर छेद कर सबको बारी-बारी बाहर निकाल लिया।