हिमाचल : मृतक वीरेंद्र कुमार के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक राकेश जम्वाल

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • मृतक वीरेंद्र कुमार के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने की उम्मीद हुई प्रबल
  • विधायक राकेश जम्वाल ने दिया आश्वासन, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सऊदी अरब में हृदयघात से मृत्यु को प्राप्त हुए सुंदरनगर के वीरेंद्र कुमार के शव को वापिस लाने की उम्मीद अब और प्रबल हुई है। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित आग्रहपत्र के बाद मृतक वीरेंद्र कुमार की पार्थिव देह जल्द उनके परिजनों को शीघ्र मिलने की संभावना बढ़ी है। विधायक राकेश जम्वाल ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में प्रदेश सरकार शीघ्र यथासंभव कार्रवाई करेगी ताकि सऊदी अरब में रखे वीरेंद्र के पार्थिव शरीर को जल्द स्वदेश लाया जा सके। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मृतक की पत्नी डिंपल, 15 वर्षीय पुत्री केजिया और 11 वर्षीय पुत्र कृष्णा ने बताया कि वीरेंद्र कुमार 2 वर्ष पहले सऊदी अरब के जुबैल में परिवार के सुनहरे भविष्य के सपने लिए निकले थे।


बीते 6 सितंबर को परिजनों की उनसे बात हुई और 7 सितंबर के मनहूस दिन समाचार मिला कि ह्दय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई। मूलत: पंजाब के गुरदासपुर जिला के रहने वाले वीरेंद्र कुमार जुबैल में लेबर का कार्य करते थे और पिछले 40 वर्षों से सुंदरनगर में ही रहते थे। उनकी अकास्मिक मृत्यु के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर के मुखिया का शव लाने के लिए उन्हें काफी परेशानियों से जुझना पड़ रहा है।

मामले पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने कहा कि मृतक वीरेंद्र के परिजनों ने मुख्यमंत्री को उनकी पार्थिव देह लाने के पत्र लिखा है। इस विषय में उन्होंने भी मुख्यमंत्री से बात की है। उम्मीद है कि इस विषय में मुख्यमंत्री की दखल के बाद शीघ्र मृतक की देह सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर स्वेदश पहुंचेगी और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।