हमीरपुर : नई शिक्षा नीति पर प्रबंधन समिति द्वारा की गई चर्चा

रवि ठाकुर। हमीरपुर

 

खंड हमीरपुर द्वारा आज पाठशाला प्रबंधन समिति का एक दिवसीय सेमिनार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में आयोजित किया गया। सेमिनार में खंड हमीरपुर की 97 पाठशाला के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें डीआरजीस द्वारा पाठशाला प्रबंधन समिति, नई शिक्षा नीति एवं कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई। बीआरसीसी हमीरपुर प्राइमरी हमीरपुर नरेश शर्मा ने डाइट की समस्त फोकैलटी का धन्यवाद किया। जिन्होंने इस वर्तमान दौर में इस ट्रेनिंग को करवाने में अपना उचित योगदान प्रदान किया।

इस ट्रेनिंग में कोविड-19 के समस्त दिशानिर्देशों का बेहतर तरीके से पालन किया गया और सभी प्रतिभागियों ने पाठशाला के शैक्षणिक स्तर को उन्नत करने हेतु प्रण लिया। इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हमीरपुर संजय ठाकुर ने किया उनके साथ जिला उप शिक्षा अधिकारी प्रदीप ठाकुर भी शामिल रहे।