सरकारी सामान के बजाय अपनी जेब से पैसा खर्च कर भी जरूरतमंदों की सहायता करें नेता: सुंदर सिंह ठाकुर

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

हारे नकारे नेता सरकार की ओर से आए हुए किटों को बांटने और फोटो खिंचने के बजाय अपने जैब का पैसा खर्च कर भी जनता की सहायता करें। मुफ्त का चंदन घीस मेरे नंदन का कार्य न करें। यह कहावत उस तताकथित नेता पर बिलकुल स्टीक बैठती है। यह शब्द कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में कहे। उन्होंने कहा कि देव नीति से एकत्र किया गया धन आखिर कहा गया। सरकार की ओर से भेजे गए सामान को विधायक के माध्यम से बांटने के आदेश थे लेकिन कुछ तताकथित नेता अपनी राजनीति से बाज नहीं आते हैं। वह फोटो खिंचने के लिए पहुंच जाते हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि वह अपने जेब से भी कभी जनता की सेवा किया करें। सरकार की ओर से भेजे गए सामान को विधायक के माध्यम से बांटने के आदेश थे लेकिन कुछ तताकथित नेता अपनी राजनीति से बाज नहीं आते हैं। वह फोटो खिंचने के लिए पहुंच जाते हैं उनसे मेरा अनुरोध है कि वह अपने जेब से भी कभी जनता की सेवा किया करें।

शोभला साथी ट्रस्ट कर रहा सेवा……

शोभला साथी ट्रस्ट की ओर से अभी तक आक्सीमीटर 500 पहले बांटे थे अब 300 और आक्सीमीटर की डिमांड आई है। शोभला साथी ट्रस्ट की ओर से विटामिन की गोली, पीपी किट, सैनिटाइजर, मास्क एन-95, आक्सीजन कंसट्रेटर आदि आक्सीजन लेवल मापकर बांट रहे हैं। पहले चरण का एक सप्ताह रविवार को पूर्ण होगा। पहले चरण में 90 प्रतिशत की आवादी तक हम पहुंच चुके हैं। हमारे पास 155 बूथ है हमने एक बूथ में दो से तीन किट वितरित की है।