हिमाचल : घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाए पुलिस ने जड़ दिया थपड़

उज्जवल हिमाचल। सोलन

प्रदेश में जहां एक तरफ हिमाचल पुलिस की कार्यशैली मानवता की मिसाल पेश करती नजर आती है तो वहीं कुछ पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस विभाग को शर्मिंनदगी भी उठानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला सोलन में देखने को मिला। जहां सोलन के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के समीप गहरे  मोड़ पर एक सेब ले लोड पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हद तो तब हो गई जब बड़ी मुश्किल से पलटी हुई गाड़ी से चालक को बाहर निकला और तभी मोके पर पहुंची पुलिस ने उसका चालान काट दिया और जब चालक ने चालान भुगतने की बात कही तो पुलिस ने चालक के थपड़ रसीद कर दिया।

हलाकि होना ऐसा चाहिए था कि घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया जाता और उसके बाद कार्यवाही की जाती लेकिन सोलन पुलिस मरे हुए को मारने पर तुली रही।  बताया जा रहा है कि पिकअप रोहड़ू के बागी टिक्कर से परवाणु सेब मंडी के लिए जा रही थी। पिकअप में दो लोग सवार थे जिन्हे हलकी चोटे आई है। जब इस बारे एएसपी अशोक वर्मा से पूछा गया  कि पिकअप चालक पुलिस कर्मी पर थपड़ मरने के आरोप लगा रहा है तो उन्होंने  कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है यदि कुछ ऐसा हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी।


गौरतलब है कि प्रदेश में सेब सीजन के चलते आए दिन कहीं न कहीं सेब ले जा रहे वाहन  दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। कही जगह पुलिस लोगों की मदद करती नजर आ रही है ,वही इस तरह के मामले पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे है।