संस्थान ने की नए software इंजीनियरिंग की घोषणा की

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

जैसा की हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में राज्य सरकारों ने सभी स्कूल और कॉलेजेस को अस्थाई रूप से बंद रखा है। वर्तमान स्थिति के अनुसार यह अनुमान लगाना भी संभव नहीं की। स्कूल और कॉलेज कब तक खुलेंगे। पिछले 10 महीनों में शिक्षा में नाटकीय रूप से बदलाव आया है। ईलर्निंग की काफी वृद्धि के साथ, जिससे शिक्षण को दूर तक डिजिटल प्लेटफार्मों पर प्रदान किया जाता है।

हजारों छात्र कंप्यूटर और स्मार्टफोन स्क्रीन से चिपके हुए हैं। क्योंकि शिक्षक और छात्र वर्चुअल लेक्चर, ट्यूटोरियल और असेसमेंट की एक नई दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। ई-लर्निंग छात्रों और शिक्षकों के लिए एक चुनौती है, लेकिन यह सभी को व्याख्यान और असाइनमेंट के साथ व्यस्त रखता है।इसी सब को देखते हुए NIIT धर्मशाला ने नए Advanced  Programme in Full stack software इंजीनियरिंग की घोषणा की है। यह प्रोग्राम वर्चुअल लेक्चर के जरिये विद्यार्थियों को करवाया जाएगा।

NIIT पिछले 20 वर्षों से ऑनलाइन क्लासेस के जरिये विद्यार्थियों को अलग-अलग कोर्सेज करवा रहा है। यह प्रोग्राम क्लाउड एंड मोबाइल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में JAVA Specialisation के साथ करवाया जाता है। यह प्रोग्राम उन विद्यार्थियों को करवाया जाता है, जो अपनी कॉलेज डिग्री के साथ-साथ अपने भविष्य के लिए सुनहरे अवसर ढूंढ रहे हैं। यह प्रोग्राम भविष्य की टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया हैं, जिसमें कॉलेज की पढाई के साथ साथ 3 Term की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जाती है।

इसके साथ ही, DCA, Digital Marketing , Banking and Finance , Infoedge programs भी नीट धर्मशाला केंद्र में संचालित किए जा रहे हैं। इस पर NIIT के निदेशक श्री दिनेश शर्मा जी ने बताया की आज मात्र कॉलेज की डिग्री लेने भर से नौकरी की संभावना केवल ना मात्र है। अतः सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ लेटेस्ट टेक्निकल स्किल्स का होना भी आवश्यक है। इसीलिए विश्व की अग्रणी स्कील एंड टैलेंट डेवलपमेंट कंपनी NIIT समय-समय पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के लिए ऐसे प्रोग्राम लांच करती रही है।

जिसमें युवाओं को रोज़गार के नए अवसर मिल सके। NIIT धर्मशाला के निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया की इस प्रोग्राम के लिए केवल 24 सीटें ही उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए NIIT धर्मशाला में संपर्क करें। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चांदनी पाराशर, काजल धीमान, आंचल काठियाल और वर्षा डोगरा मौजूद थीं।