MCM DAV कॉलेज में इंटर कॉलेज हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन

Inter college handball competition ends at MCM DAV College
राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर और राजकीय महाविद्यालय ऊना के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

कांगड़ा : एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चल रहे अंतर महाविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जेएस नेगी, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला ने शिरकत की। नगर परिषद मैदान में पहुंचने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग एवं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर दोनों कदम साथ होंगे तो कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते। एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें : साहित्यकार केएल वैद्य “सोभा सिंह कला” से सम्मानित

नगर परिषद मैदान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर की टीम ने कांगड़ा की टीम को 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय महाविद्यालय ऊना ने एमएलएसएम सुंदरनगर को 23-11 से हराया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा की टीम ने सुंदर नगर की टीम को 24-19 से हराया ।

इसके बाद फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर और राजकीय महाविद्यालय ऊना के बीच खेला गया, जिसमें बिलासपुर की टीम ने ऊना की टीम को 24-22 से हराकर खिताब अपने नाम किया। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

संवाददाता : अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।