त्रि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई शोध संगोष्ठी में प्रस्तुत किया अपना शोध पत्र

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत डॉ अरुणदीप शर्मा ने त्रि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ई शोध संगोष्ठी में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसका आयोजन संस्कृत विभाग, मैत्रेयी महाविद्यालय नई दिल्ली एवं संस्कृत विभाग, रामबचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय, मऊ उत्तर प्रदेश के सौजन्य से किया गया। इस शोध संगोष्ठी में भारत के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया मॉरीशस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका आदि देशों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

इस शोध संगोष्ठी का मुख्य विषय था, संस्कृत वांग्मय में अर्वाचीन कवियों का योगदान जिसने महाकाव्य, खंडकाव्य, गीतिकाव्य, नाट्य साहित्य, कथा साहित्य, नीति साहित्य, स्तोत्र साहित्य, लोक साहित्य आदि विषय निर्धारित किए गए थे। इस शोध संगोष्ठी में संस्कृत के मूर्धन्य विद्वानों में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति अभिराज राजेंद्र मिश्र, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रासबिहारी द्विवेदी, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, जयपुर परिसर के प्रोफेसर रमाकांत पांडे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर हरिदत्त शर्मा के अतिरिक्त सिंगापुर के जल संरक्षण विशेषज्ञ और संस्कृतज्ञ किशोर डोवाटिया तथा मॉरीशस से सनातन धर्म सभा के आचार्य पवन प्रवीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शोध समारिका का वर्चुअल विमोचन भी किया गया, जिसने पहली बार लेखों को पीडीएफ ऑडियो एवं वीडियो तीनों फॉर्मेट में संस्कृत हिंदी एवं अंग्रेजी में रिलीज किया गया।डॉक्टर अरुण का कहना है कि विगत 200 वर्षों में लगभग 6000 संस्कृत ग्रंथो की रचना हुई है, जो यह दर्शाती है कि वर्तमान समय में भी संस्कृत कितनी परिपक्वता के साथ आगे बढ़ रही है और इस शोध संगोष्ठी में न केवल भारत के अपितु विश्व के विद्वानों का यह मानना है कि संस्कृत न केवल सभी भाषाओं की अपितु संपूर्ण मानव जाति की जननी है।