अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले का करें सम्मान,भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पाकिस्तान की अदालत में मौत की सजा पाने  वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव पर अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले को लागू करने में पाकिस्तान  विफल रहा। भारत ने इस विषय पर गुरुवार को इस्लामाबाद को जमकर लताड़ा।

भारत की शर्तें

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान सरकार  कुलभूषण जाधव के खिलाफ आरोपों को गंभीरता और प्रभावी तरीके से साबित करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले को लागू करने की जरूरत है जिसमें मामले से संबंधित सभी दस्तावेज काउंसलर एक्सेस उपलब्ध कराना शामिल है।’  बता दें कि भारत जाधव के लिए भारतीय वकील की नियुक्ति की मांग कर रहा है।

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का बयान

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने कहा कि भारत को उसके काउंसलर एक्सेस के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसले को लागू करने में सहयोग करना चाहिए। चौधरी ने कहा, ‘हम भारत का आह्वान करते हैं कि वह आगे आए और तीसरे काउंसलर एक्सेस के प्रस्ताव को स्वीकार करे और इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मामले को आगे बढ़ने दे।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले ही दो बार भारत को काउंसलर एक्सेस उपलब्ध करा चुका है।