वीरभद्र सिंह की पलटी: बोले, मीडिया ने मजाक को ले लिया गंभीरता से

कहा, चुनाव लडऩा या न लडऩा भविष्य के गर्व में छिपा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर चुनाव न लडऩे की बात मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद उन्होंने इससे पलटी मार ली। कुनिहार में वीरभद्र सिंह ने ऐलान किया कि अब वह कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन रात को उनका नया बयान आ गया कि मीडिया ने मेरे चुनाव न लडऩे बारे हल्के फुल्के व्यंग को गंभीरता से ले लिया। सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री के चाहने वाले सकते में आ गए कि राजनीति का धुरंधर इसे अलविदा कह रह है।

  • कब रिटायरमेंट लेनी है, परिस्थितियों पर निर्भर करेगा

सोशल मीडिया पर वीरभद्र ने कहा कि मेरा चुनाव लडऩा या न लडऩा भविष्य के गर्व में छिपा है। जो सक्रिय राजनीति में है उन्हें एक ना एक दिन रिटायरमेंट लेनी है यह एक सत्य हैं , परंतु कब लेनी हैं यह प्रदेश की जनता और उस समय की राजनीतिक परिस्थितियां तय करेगी। प्रदेश के लोगों ने मुझे हमेशा बहुत प्यार और मान सम्मान दिया हैं और छह बार प्रदेश का मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर प्राप्त करवाया हैं , अत: राजनीति से सन्यास के विषय को में भविष्य की राजनीतिक गतिविधियों पर छोड़ता हूं। में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए पूरे जोश के साथ लोगों के बीच आ जा रहा हूं। इसलिए इस तथ्य को गंभीरता से ना लिया जाए, जब तक मां भीमाकाली चाहेगी मैं प्रदेश की सेवा करता रहूंगा।