समाज के उत्थान के लिए महिलाओं का शिक्षित होना बेहद जरूरी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आज स्थानीय बचत भवन में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में तहसीलदार राधिका सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राधिका सैनी ने कहा कि महिलाएं समाज को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनके बिना विकसित, समृद्ध और संस्कारवान समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए महिलाओं का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज की महिला ने अपने साहस, अथक परिश्रम तथा बुद्धिमता से विश्व पटल पर अपनी शक्ति की पहचान स्थापित करवाई है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सैन्य, राजनीतिक, प्रशासनिक, स्वास्थ्य तथा अनुसंधान सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जो बलिदान नारी शक्ति ने दिया है उससे यह सिद्ध होता है कि महिला अबला नहीं बल्कि सबला है। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वे इस वर्ष महिलाओं से जुड़ा कोई एक मुद्दा अपनाकर संकल्पित होकर उसका समाधान करें तथा अगले वर्ष उस मुद्दे के समाधान का आंकलन कर आगे बढ़ें।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग से सेवानिवृत्त होने वाली आंगनवाड़ी केंद्रों की 13 कार्यकर्ता व सहायिकाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान व सेवाओं के लिए समृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।इस मौके पर आंगनबाड़ी स्टाफ की महिलाओं ने पहाड़ी तथा पंजाबी गानों की प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार, सुपरवाइजर पंकज कुमार, हिमा देवी, रेणुका, चेतना, आशा, लिपिक दौलत राम सहित अन्य आंगनबाड़ी का स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें