प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से अब जगमगाएगी नगर परिषद सुंदरनगर

प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद का आगामी वित्त वर्ष के बजट हुआ पास

नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बजट को लेकर दी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर अब प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत जगमगाने जा रही है। इसको लेकर नगर परिषद ने एक करोड़ रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। यह बात गुरुवार को नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने वार्षिक बजट सदन से पास करवाने के लिए बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष को लेकर नगर परिषद का 20 करोड़ 73 लाख 62 हजार 672 रूपये का बजट ध्वनिमत से पारित हुआ है। इस बार के बजट में नगर परिषद क्षेत्र में लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा पारित बजट में शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ राशि रखी गई है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पार्कों का रखरखाव,स्ट्रीट लाइट सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।

इसके साथ शहर की सफाई व्यवस्था के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इस बजट को सब कमेटी के समक्ष रखा गया था, जिसे गुरूवार को सदन में रखकर पारित कर दिया गया है। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बजट के दौरान भविष्य में नगर परिषद क्षेत्र में करवाए जाने वाले नए कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। नगर परिषद स्ट्रीट लाइट पर आने वाले बिजली के एक बड़े खर्चे को बचाने के लिए सोलर ऊर्जा के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की आय को बढ़ाने के लिए दुकानदारों से किराया लेने को लेकर प्रयास किए गए हैं।

नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के तहत हाउस टैक्स जमा करवाने को लेकर लोग सामने आए हैं। इसके साथ सरकारी भवनों से भी हाउस टैक्स आना अब शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी बीबीएमबी से हाउस टैक्स की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। इस राशि को भविष्य में बीबीएमबी से वसूला जाएगा। नगर परिषद सुंदरनगर के वार्षिक बजट के दौरान अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, कार्यकारी अधिकारी और सभी वार्डों के पार्षद तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें