गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज यातायात नियमों बारे किया जागरूक

जीजीडीएसडी कॉलेज राजपुर में हुआ व्याख्यान'

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज राजपुर में  यातायात नियमों और ड्राइविंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण व कारगार नियम बताए गए। कालेज के। पूर्व छात्र व मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल, पालमपुर में बतौर डायरेक्टर जरनल मैनेजर सेवानिवृत कैप्टन देवेंद्र डडवाल ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ये जानकारी दी। उन्होंने अनाधिकृतीकरण प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण लेने के नुकसानों पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए “क्वीन ऑफ द मंथ” चल रहा है जिसके अंतर्गत महिलाओं को ड्राइविंग सीखने की छूट भी दी जा रही है। एक्सप्रेस रोड्स के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने हेल्मेट,सीट बैल्ट पहनने और नशे से दूर रहने, ओवर स्पीड और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिए भी चेताया। उन्होंने एक्सीडेंट होने पर मानवता का कर्तव्य निभाते हुए दूसरों की मदद करने और शांति पूर्वक समस्या का हल ढूंढ़ने और जोश में होश न खोने की सलाह भी युवाओं को दी।

मारूति कंपनी के दो इंस्ट्रक्टर संजय पटियाल और विकास पटियाल ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया। महाविद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए सेवानिवृत कैप्टन देवेंद्र डडवाल का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय कल्चरल सेल के संयोजन व सहसंयोजक अरविंद कुमार व डॉ. शिल्पी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें