डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। आज डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने सभी महिला अध्यापकों को फूल एवं चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।

इसके अलावा स्कूल के सभी अध्यापकों ने महिला अध्यापकों को तिलक लगा कर एवम ताली बजा कर सम्मानित किया। महिला अध्यापकों ने इस दिवस पर अपने अपने विचार रखे। नीलम शर्मा ने कहा कि आज की नारी किसी से कम नहीं।

पवना ने बताया कि आज की नारी एक अच्छी बेटी, बहन, पत्नी और मां ही नहीं अपितु सफल अधिकारी, नेत्री एवम हर जगह एक मुकाम हासिल करने वाली सफल नारी है। सुमन, रमन, निर्मला, संतोष, माहेश्वरी ने भी अपने विचारों को सांझा करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इसके अलावा अरुना, मीना, अदिति, इंदु, सरिता, बविता, नीलम पटियाल, श्यामा, सोनिया, मोनिका गुलेरिया, गुंजन भी उपस्थित थीं।