अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पर डीएवी के विद्यार्थियों ने बनाए विभिन्न आसन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

विश्व योग दिवस पर आज (रविवार) काे डीएवी स्कूल नगरोटा सूरियां के विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन बनाते हुए अपनी-अपनी फोटो भेजी। कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने इस आसन प्रतियोगिता में भाग लिया। साकेत, सम्मुख, अर्नव, अलीना, जहान्वी, सार्विक,मान्यता, अवनि,अवनीत, सोमन्श, रक्षित, धैर्य, अभ्युदिता, ओउम, काव्य, शाइना, सुशांक,अक्षित, हरिगुन, कार्तिक और अनमोल।

प्रधानचार्या एकता अत्री ने विद्यार्थियों को संदेश के माध्यम से यह बताया कि आज के युग में योग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और जिस प्रकार से कोरोना बीमारी ने विश्व को घेर रखा है, तो उस से बचने का एक उपाय योग भी है।

इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए स्कूल के सभी अध्यापकों सुरिंदर सोहल, नीलम शर्मा, करुण कुमार, मीना गुलेरिया, अरुना शर्मा, इंदु, सरिता, बविता, सन्तोष, रमन, सुषमा,सुमन ,पवना, जगबीर व अदिति आदि ने मदद की।