पूर्व सैनिकों के जेओए-आईटी के पदों के लिए साक्षात्कार

Interview for the posts of JOA-IT of Ex-servicemen
80 के करीब पूर्व सैनिक पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने पहुंचे
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों कोटे के तहत मंगलवार को जेओए आईटी के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। हिमाचल प्रदेश के 6 जिला में कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सोलन व लाहौल स्पीति के पूर्व सैनिक साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था जिसमें से 80 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने पहुंचे है।

यह भी पढ़ें : स्विट्जरलैंड की महिला ने बांटी टीबी मरीजों को न्यूट्रिशन किट

यहां इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई। प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्यता के अनुरूप पूर्व सैनिकों की विभिन्न विभागों में पदों पर तैनात की जाएगी। मंगलवार को साक्षात्कार के लिए पहुंचे पूर्व सैनिकों ने जेओए आईटी के ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के 92 पदों के लिए साक्षात्कार में भाग लिया। योग्यता पूरी करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा तथा पैनल के अनुरूप ही सिनियोरिटी के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

पूर्व सैनिक रोजगार विभाग के अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जेओए आईटी के पदों 92 पदों के लिए 6 जिला में कांगड़ा, शिमला, कुल्लू ,किन्नौर, सोलन व लाहौल स्पीति के पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इनके प्रमाण पत्रों की जांच करने के उपरांत योग्यता अनुरूप इन का पैनल तैयार किया जा रहा है। विभिन्न विभागों से मिले पदों को योग्य पूर्व सैनिकों से भरा जाएगा। मंगलवार को लगभग 92 पदों पर साक्षात्कार के लिए 80 के करीब पूर्व सैनिक पूर्व सैनिक के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने के लिए पहुंचे है।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।