सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर करोड़ों का निवेश

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी क्षमता में 1.28 करोड़ टन विस्तार के लिये 5,477 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 13.6 करोड़ टन सालाना से अधिक हो जाएगी।

 

कंपनी के निदेशक मंडल ने इस निवेश को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत कंपनी कुछ निवेश नए सिरे से प्लांट स्थापित करने पर जबकि कुछ मौजूदा संयंत्रों में क्षमता विस्तार पर करेगी।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस निवेश से कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 13.62 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि यह सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अनुरूप ही है।

कंपनी ने कहा कि यह विस्तार चरणबद्ध तरीके से वित्त वर्ष 2021-22 में पूरा हो जाएगा। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘लॉकडाउन में नरमी के बाद सीमेंट उद्योग में अच्छी बढ़त हो रही है। बुनियादी ढांचे पर जोर देने, ग्रामीण इकोनॉमी से मांग आने की वजह से यह बढ़त हो रही है।