राजनीति की भेंट चढ़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के मुद्दों को लेकर पिछले कुछ समय से सरकार पर लगातार हमलावर है। विद्यार्थी परिषद ने धर्मशाला के केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्रदेश की राजनीति की चढ़ा करार दिया है। परिषद ने छात्र चुनाव को बहाल न करना बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी बताया है और इसको लेकर सरकार को घेरकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

  • छात्र संघ चुनावों को लेकर बीजेपी ने की वादाखिलाफी
  • ABVP ने विभिन्न मुद्दों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य मे अभी तक जिस भी राजनीतिक पार्टी की सरकार बनी है। एक ईंट तक नहीं लगा पाई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय राजनीति की भेंट चढ़ गया है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। राणा ने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति भरस्टाचार में सलिप्त है, लेकिन सरकार उनको हटा नहीं रही है।

उन्हें शीघ्र हटाने की विद्यार्थी परिषद ने मांग की है। राहुल राणा ने कहा कि बीजेपी ने छात्र चुनाव को बहाल करने की बात की थी, लेकिन अब चुनावों की बहाल नहीं किया जा रहा है, जो कि वादाखिलाफी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है और भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।