आईपीएच विभाग नें काटे 10 कनेक्शन व 10 टुल्लू पंप किए ज़ब्त

एसके शर्मा। बड़सर

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग बड़सर पेयजल दुरुपयोग रोकने के लिए मुस्तेद हो गया है। विभाग के ध्यान में बात आई है कि उपमंडल के कुछ गांवों के लोगों द्वारा नल के कनेक्शन अंडरग्राउंड टैंकों में दिए हुए हैं तथा टुल्लू पम्पों का जमकर प्रयोग हो रहा है, जबकि कुछ लोग पाइप लगाकर क्यारियों की सिंचाई कर रहे हैं। लोगों ने टुल्लू पंप लगाकर अन्य लोगों के लिए परेशानियां पैदा की हुई हैं, जिससे कई गांवों में पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह नहीं हो पा रही है।

कोरोना काल के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं, जबकि कंटेन्मेंट जोन वाले लोग हैंडपंप तक पहुंचने के लिए बिल्कुल घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं। हैरानी की बात है कि कुछ लोग संकट के इस समय भी सार्वजनिक व निजी नलों से पाइप के माध्यम से हजारों लीटर पेयजल अंडरग्राउंड टैंकों में स्टोर करने लगे हुए हैं। ऐसे लोगों पर कार्यवाही करते हुए बड़सर आईपीएच विभाग नें मंगलवार के दिन 10 कनेक्शन काटने के अलावा 10 टुल्लू पंप ज़ब्त किए हैं।

टिक्कर राजपूत, टिक्कर ब्राह्मणा, ब्याड़, दयोटा, गनोह राजपूतां, गनोह ब्राह्मणा व समोह आदि गांवों में हुई इस कार्यवाही स्व उपमंडल बड़सर के लोगों में हड़कम्प मच गया है। विभगिय टीम में फिटर कुलदीप, विकास,जगदीश व रिंकू आदि शामिल थे। कनिष्ठ अभियंता आईपीएच पीएस दत्याल का कहना है कि पेयजल का दुरुपयोग करने वालों पर कार्यवाही करते हुए 10 कनेक्शन काटे गए हैं, जबकि 10 टुल्लू पम्प जब्त किए गए हैं। उन्होंने अंडरग्राउंड टैंकों को सार्वजनिक या निजी नलों से भरने वालों को चेतावनी दी है कि यदि पकड़े गए, तो बिना किसी पूर्व सूचना के कनेक्शन काट दिया जाएगा।