9 वर्ष बाद प्यासे ओवरहैड टैंक को मिला पानी

कार्तिक। बैजनाथ

विकास खंड बैजनाथ के तहत आने वाली पंचायत कुंसल में लाखों रूपए खर्च कर बनाए गए ओवरहैड टैंक में जल शक्ति विभाग द्वारा करीब 9 वर्ष बाद पानी पहुंचाया गया। जानकारी मिली कि पूर्व में इस टैंक को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाईं गई, लेकिन गांव के निवासियों सुरेश मैहता व नरेश कंवर ने इस समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाकर गांव में पेयजल समस्या से निजात दिलवाई।

उधर, ओवरहैड टैंक के ओवरफलो होने के बाद गांववासियों ने जल शक्ति विभाग के एसडीओ अमित चौधरी व उनकी टीम का आभार जताया। गांववासियों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ये ओवरहैड टैंक सफेद हाथी साबित हो रहा था, लेकिन गांव के दो वाशिंदों ने इस समस्या को विभाग के समुख प्रमुखता से उठाया व तीन दिन बाद गांव में बने इस टैंक में पानी की धारा देखने को मिले।