सबसिडी कटौती का फैसला, लाेगाें के साथ धाेखा : काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी जा रही सबसिडी की कटौती के फैसले की निंदा की है। कोटकवाला, नंदेहड़ गांव से आए किसानों के प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार ने चुनाव के दौरान लोगों को वेबकूफ बनाया और स्तासीन होने बाद लोगों की जेब काटी जा रही है। काजल ने कहा की हर घर में मासिक दो से तीन सौ यूनिट बिजली की खपत होती है।

ऐसे में अब सरकार ने सबसिडी से वंचित करने के लिए 125 यूनिट की शर्त रखकर गरीब और मध्यम वर्ग से धोखा किया है। काजल ने कहा करोना महामारी के कारण देश के कई राज्य बिजली के बिल माफ करने पर विचार कर रहे है, मगर हिमाचल सरकार आपदा के मौके को अवसर बनाने में जुटी है। काजल ने कहा सरकार ने किसानों के लिए बिजली कि दर 70 पैसे प्रति यूनिट से बढ़ाकर 3 रुपए 70 पैसे प्रति यूनिट के दिए। अब किसानों को तीन महीनों का इकठ्ठा बिल थमाया जा रहा है।

इससे किसान परेशान है। उन्होंने सरकार से बिजली के बडे़ हुए दाम वापस लेने की मांग की, ताकि हिमाचल में पैदा हो रही बिजली का लाभ प्रदेश कि जनता को मिल सके। काजल ने केंद्र सरकार पर भी डीजल और पेट्रोल के दाम नियंत्रित करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा शासन में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है। इस मौके पर किसान सभा के कपूर सिंह सैनी, उत्तम सैनी, विजय सैनी, विनोद, जगदीश सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।