साहब! बूंद-बूंद पानी से कैसे बुझेगी प्यास

उज्जचल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के तहत पड़ते सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत समलेट के गांव कुम्मी व कराटू के लोगों ने विभागीय अधिशाषी अभियंता से लिखित निवेदन कर उनके गांव को पेयजल आपूर्ति बहाल करने वाली पाईपलाईन को बदलने की गुहार लगाई है। गांववासियों में दीपक, रीता, रोशन, अमर सिंह, शाम, सुषमा, सोना देवी, कर्म सिंह, सुनीता दवी सहित अन्य ने अधिकारी को लिखित निवेदन देते बताया है कि उनके गांव में करीब 50 परिवार रहते हैं, वहीं साथ लगते कराटू गांव में करीब 10 परिवार रहते हैं जिनको पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने वाली पाईप लाइन करीब 35 वर्ष पूर्व बिछाई गई थी।

जिसमें जगह-जगह ब्लॉकेज व लीकेज होने कारण उनके गावों में नाममात्र ही पानी पहुंच पाता है जिस कारण उनके घरों में लगे नलों में टपक-टपक बूंदों की शक्ल में पानी आता है जिस कारण उनकी जरूरतें पूरी नही होती हैं। वहीं चौथे दिन पानी की आपूर्ति होने कारण भी पानी की समस्या रहती है। उन्होंने बताया कि उनके गांव से ही एक पेयजल पाईप लाइन दूसरे गाव के लिए गुजरती है। अगर उससे उनके गाबों को जोड़ दिया जाए तो भी समस्या का थोड़ा बहुत हल निकल पाता है।

वहीं विभागीय एक्सईएन सुशील कटोच के साथ बात की तो उन्होंने कहा समस्या उनके ध्यान में है इसलिए विभागीय कर्मियों को पहले पाईप की ब्लॉकेज व लीकेज को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं। बताया उनके गांव को करीब 2 किलोमीटर दूर से पानी की सप्लाई आती है इसलिए उसको बदलने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बताया फिलहाल पानी की सप्लाई का समय बढाने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि लोगों की पानी सबंधी जरूरत पूरी हो सके ।