पढ़ाई, दवाई, सिंचाई व कमाई के मुद्दों को पर करेंगे काम : तेजस्‍वी

उज्जवल हिमाचल। पटना

बिहार में एक तरफ दूसरे व तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है, तो दूसरी तरफ दावों-प्रतिदावों व बयानों में भी तल्‍खी आती जा रही है। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा हाजीपुर में रोड शो और सिवान में रैली करेंगे। बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भागलपुर के पीरपैती, बेगूसराय के बछवाड़ा और वैशाली के राघोपुर में रैलियां करेंगे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और लॉकेट चटर्जी सीतामढ़ी, सारण के गडखा और दलसिहसराय के उजियारपुर में जनता ये रू-ब-रू होंगे।

आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया जिला के परबत्ता, खगडि़या, बेलसंड, शिवहर और रुन्नीसैदपुर में रैलियां करेंगे, तो उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी सिवान के तरवाना और सारण में रोड शो करेंगे। राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव की रैलियां समस्तीपुर के विभूतिपुर, बिथान, बेगूसराय, तेघड़ा, बलिया, बखरी, कुशेश्वर स्थान, रोसड़ा, बेनीपुर, मधुबनी, मीनापुर व पिपरा, पारू व सोनपुर में हैं।

बिहार के पल-पल के चुनावी हाल को जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन अगर सत्ता में आया तो पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई के मुद्दों को लेकर लोग काम करेंगे। आज बिहार में चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। नीतीश कुमार की सरकार ने 15 वर्षों में इसपर ध्यान नहीं दिया है। हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई पर ही काम करेगी।