गोबिंद सिंह की लंबी चेन: ऊर्जा मंत्री आईसोलेट, सरकार पर संकट

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों का कोरोना से चपेट में आने का सिलसिला जारी है। शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पूरी सरकार पर कोरोना का संकट आ गया है। दो दिन पहले ही शिमला में कैबिनेट बैठक में शिक्षा मंत्री मौजूद थे। बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची समेत सरकार के सभी आला अधिकारियों ने भी शिरकत की थी।

अगले दिन शिक्षा मंत्री ने विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया था। ऐसे में शिक्षा विभाग पर खुद कोरोना संकट खड़ा हो गया है। सभी मंत्री गोबिंद के प्राइमरी कांटेक्ट की सूची में शामिल हो गए हैं। इसको देखते हुए जयराम सरकार के एमपीपी एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी अपने पांवटा साहिब स्थित घर में आइसोलेट हो गए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह शिक्षा मंत्री के संपर्क में आने के बाद आगामी दो दिन के लिए लोगों से मिलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फोन के माध्यम से ही संपर्क करेंगे।