हिमाचल : सवारियाें के लिए आफत बनी, बस ऑपरेटरों की दादागिरी

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला में प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी लगातार लोगों की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। ताजा मामले में मंडी जिला से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर दो प्राइवेट बस चालकों के बीच हुए घमासान के कारण बस में बैठी सवारियों की जान आफत में आ गई। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया और लोगों द्वारा प्राइवेट बस चालकों की मनमानी को लेकर मंडी पुलिस से इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।

 

मामला नेरचौक के पास भंगरोटू का बताया जा रहा है जहां निजी बस आपरेटरों में लड़ाई के कारण एक बड़ा हादसा होते रह गया। लोकल बस आपरेटरों की इस प्रकार की दादागिरी से बस में बैठी हुई सवारियां की जान पर भी खतरा पैदा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन व सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। वहीं मामले पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामला ध्यान में आया है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।