‘सभी शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य’

उज्जवन हिमाचल व्यूरो। ऊना

सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में चोरी की घटनाओं तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। पुलिस अधीक्षक ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। तथा जिले में जितने भी सरकारी और गैर सरकारी सभी शिक्षण संस्थानों में उत्तम गुणवत्ता वाले सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए है। इस कदम से शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को भी पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ेः अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति खराब, भारत ने वापिस बुलाऐे दूतावास के कर्मचारी

सीसीटीवी से शिक्षण संस्थान के सभी स्थलए खेल मैदानए कमरोंए लैबए कंप्यूटरए शौचालय के बाहर कवर होना चाहिए। तथा इसकी पंहुच संस्थान के मुखिया के कमरे से होना अनिवार्य है। इससे एक जगह से पूरे संस्थान परिसर में नजर रखी जा सके।तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकें।

यह भी पढ़ेः-  हिमाचल: स्वर्गीय वीरभद्र को भी मिला था सिंहासन पर बैठने का मौका

जिले में कई ऐसे शिक्षण संस्थान हैं जहां पर सीसीटीवी नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक ने ऐसे संस्थानों को अवगत होने को कहा किया कि गैर सरकारी शिक्षण संस्थान भी इन नियमों को सख्ती से पालन करना होगा। मुख्य बात यह है कि जिले में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर अपराधी बिना किसी डर के अन्य राज्यों में छिप जाते हैं। इससे उन्हें बिना किसी सबूत और पहचान के पकड़ना मुश्किल हो जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने शिक्षक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर सख्त कदम उठाया है। जिले में 502 प्राथमिक स्कूलए माध्यमिक स्कूल 79, हाई स्कूल 46, सीसे स्कूल 137 हैं।