आईटीआई जोगिन्दर नगर को मिला कौशलाचार्य अवार्ड

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा एवं उनकी टीम को कौशलाचार्य आवार्ड से सम्मानित किया गया है। भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर आज केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से यह पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहे। इस बात की पुष्टि करते हुए आईटीआई जोगिन्दर नगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि विश्व कर्मा जयन्ती के अवसर पर आईटीआई जोगिन्दर नगर को यह सम्मान प्राप्त हुआ है तथा यह सम्मान प्राप्त करने वाला संभवत: आईटीआई जोगिन्दर नगर प्रदेश का पहला संस्थान बना है।

शिमला स्थित एनआईसी लांगवुड में वर्चुअल माध्यम से इस कौशलाचार्य आवार्ड-2021 को प्राप्त किया। इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा के साथ ग्रुप इंस्ट्रक्टर पवन कुमार तथा इंस्ट्रक्टर अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2021 के लिए कुल 41 कैटेगरी में कौशलाचार्य अवार्ड प्रदान किये हैं जिनमें हिमाचल प्रदेश के आईटीआई जोगिन्दर नगर को अप्रेंटिसशिप कैटेगरी में यह अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि कौशल विकास एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत ट्रेनर, मास्टर ट्रेनर, संस्थानों तथा संगठनों को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत वर्ष 2019 में कौशलाचार्य अवार्ड की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से वर्ष 2019 में 53 जबकि 2020 में 92 कौशलाचार्य आवार्ड प्रदान किये जा चुके हैं।
निदेशक तकनीकी शिक्षा विवेक चंदेल तथा एनएसडीसी शिमला के समन्वयक जितेंद्र शर्मा ने आईटीआई जोगिन्दर नगर को हिमाचल प्रदेश में पहला कौशलाचार्य आवार्ड प्राप्त करने पर बधाई दी है।