जेल कर्मियों पर गिरी गाज, दोनों किए सस्पेंड

जमानत मिलने के बाद दोनों नाहन जेल में देंगे सेवाएं

अब होगी दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई
शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

हनी ट्रेप गिरोह का साथ देने वाले दो जेल कर्मियों पर गाज गिर गई है। मंगलवार को दोनों को संस्पेंड कर दिया है। साथ ही अब अनुशासनात्म कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह आदेश मंगलवार को पुलिस महानिदेशक कारागार से जारी किए गए हैं। ऐसे में अब दोनों जेल कर्मी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। कुल्लू सब जेल प्रबंधन ने दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है।

लिहाजा आज दोनों जेल कर्मी जमानत पर बाहर आ गए हैं और दोनों को कुल्लू सब जेल से नाहन जेल में लगाया गया है। इसके साथ ही मामले में संलिप्त हनी ट्रेप गिरोह के मुख्य सरगना सुरेंद्र उर्फ सिंकदर को आज न्यायालय में पेश किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के लिए पुलिस ने अर्जी लगाई थी लिहाजा कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए 14 दिन के न्यायिक हिासत में भेज दिया है।

डा. अमित गुलेरिया एसडीएम कुल्लू ने बताया कि कुल्लू सब जेल के दो कर्मी को आज पुलिस महानिदेशक कारागार की ओर से दोनों को निलंबित कर दिया है दोनों को नाहल जेल में स्थानांनतरित किया गया है।