जयराम सरकार की कैबिनेट 23 को, बजट सत्र पर होगा फोकस

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश कैबिनेट की बैठक अब 23 फरवरी को होगी। सचिवालय सामान्य प्रशासन ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की कर दी। इससे पहले यह बैठक 22 फरवरी को प्रस्तावित थी लेकिन अब इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा में पेश होने वाले बजट को भी मंजूरी दी जा सकती है। साथ ही कुछ अध्यादेशों को भी विधानसभा में पेश करने के लिए हरी झंडी मिल सकती है। कैबिनेट ने में शिक्षा, परिवहन व स्वास्थ्य संबंधी फैसले हो सकते हैं।

कैबिनेट बैठक में हिमाचल में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। 26 फरवरी से शुरू हो रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां पूरी कर ली हे। सचिवालय प्रशासन की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा गया है कि सत्र के दौरान सामाजिक दूरी का उचित पालन करने के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा।

मंत्रियों और विधानसभा सदस्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह भी अपने साथ कम से कम स्टाफ लेकर आए और विभागों से एक अधिकारी और एक सहायक को भी प्रवेश दिया जाएगा। सचिव विधानसभा यशपाल शर्मा की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परिसर में लोगों की आवाजाही को कम रखने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। वहीं विधानसभा सचिवालय को अभी तक सदस्यों की ओर से 750 सवाल पहुंच चुके हैं जिनके जवाबों के लिए संबंधित विभागों को प्रश्न भेजे जा चुके हैं।