जयराम ठाकुर का बड़ा बयान, पांच वर्ष से पहले ही भाजपा को फिर मिल सकती है सत्ता

Jairam Thakur's big statement, BJP can get power again before five years
चुनाव परिणामों के बाद पहली बार मंडी पहुंचने पर जयराम ने दिए संकेत
उज्जवल हिमाचल। मंडी

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी पहुंचने पर भाजपा के आपरेशन लोटस की तरफ ईशारा किया है। जयराम ठाकुर का कहना है कि हो सकता है कि भाजपा को सत्ता के लिए पांच वर्षों का इंतजार न करना पड़े और उससे पहले ही सत्ता मिल जाए। यह बात उन्होंने आज सर्किट हाउस मंडी के मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि जयराम ठाकुर विधानसभा के चुनाव परिणामों के बाद आज पहली बार अपने गृहजिला मंडी पहुंचे।

भाजपा के आपरेशन लोटस की तरफ ईशारा कर गए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर

यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त अस्थिर सरकार चल रही है। ज्योतिषि भी इस बात को कह चुके हैं कि सरकार ने गलत मुहूर्त में शपथ ली है और अस्थिरता का माहौल बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो विधायक शपथ ले पाए हैं और न ही मंत्रीमंडल का गठन हो पाया है। भाजपा मौजूदा सरकार के मंत्रीमंडल के गठन का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि जोरदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी लेकिन हो सकता है कि सत्ता के लिए पांच वर्षों का इंतजार न करना पड़े।

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के स्वागत को लेकर कांगड़ा की जनता में भारी उत्सुकता: केवल पठानिया

संस्थानों को बंद करने को लेकर भी जमकर गरजे जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। डिप्टी सीएम खुद को सीएम से कम नहीं मानते और दोनों ही संस्थानों को बंद करने का काम कर रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि संस्थान बंद करते करते एक दिन सरकार ही बंद हो जाए। जो संस्थान डिनोटिफाई किए गए हैं, यदि सरकार सच में उन्हें बंद करना ही चाहती है तो फिर उस क्षेत्र से अपने विधायक से इस बारे में लिखकर ले। यदि विधायक लिखकर देता है तो ही संस्थान बंद किए जाएं। बहुत से कांग्रेसी विधायक संस्थानों को बंद करने के फैसलों से नाखुश हैं।

ज्यराम ने फिर दोहराया, मंडी हमारी थी, है और रहेगी, परिणामों से हुआ साबित

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी हमारी थी, है और रहेगी की बात को जिला के लोगों से सच साबित करके दिखाया है। यहां के लोगों ने एकतरफा जनादेश दिया है जिसका कर्ज वे कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर पर भी जुबानी हमला बोला और कहा कि जो खुद को सबसे वरिष्ठ होते हुए सीएम पद का दावेदार मान रहे थे उन्हें भी भाजपा प्रत्याशी ने हराकर घर बैठा दिया है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।