आज घोषित होगा 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम: HPBOSE

Today the result of term-1 examination of class 10th and 12th will be declared: HPBOSE
आज घोषित होगा 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम: HPBOSE

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

नवीन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के टर्म1 का परिणाम एक साथ घोषित कर सकता है। 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार है, जबकि 10वीं का परीक्षा परिणाम भी लगभग तैयार हो चुका है।

ऐसे में बोर्ड दोनों ही कक्षाओं के परिणाम को एक साथ सोमवार को घोषित करने की तैयारी कर रहा है। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपे जाने से बोर्ड को खासी राहत मिली है।

यह भी पढेंः स्वास्थ्य व वन विभाग में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली जोगिंद्रनगर की तीन बेटियां रोटरी अवार्ड से सम्मानित

बोर्ड अध्यक्ष पद पर नियुक्ति न होने के कारण रिजल्ट संबंधी फाइल अटकी हुई थी। लेकिन अब स्कूल शिक्षा बोर्ड को कार्यकारी अध्यक्ष मिलने से टर्म-1 परीक्षाओं का परिणाम सोमवार तक आने की संभावना प्रबल हो गई है।

शिक्षा बोर्ड ने सितंबर-अक्तूबर माह में 10वीं व 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाओं का आयोजन किया था। इस दौरान 2 लाख के करीब विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षाओं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी है।

धर्मशाला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।