स्वास्थ्य व वन विभाग में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली जोगिंद्रनगर की तीन बेटियां रोटरी अवार्ड से सम्मानित

रोटरी कल्ब के अध्यक्ष बोले सामाजिक सरोकारों व जरूरतमंदों की मदद में भी सहयोग करेगा रोटरी।

स्वास्थ्य व वन विभाग में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली जोगिंद्रनगर की तीन बेटियां रोटरी अवार्ड से सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में स्वास्थ्य व वन विभाग में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली तीन बेटियों का जोगिंद्रनगर रोटरी कल्ब ने सम्मानित कर बेटियों का मान बढ़ाया है। नए साल के पहले दिन रोटेरियनों को संबोधित करते हुए राम लाल वालिया ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी बेटियां अपने हुनर का परचम लहराकर जोगिंद्रनगर का नाम रोशन कर रही है।

बताया कि स्वास्थ्य विभाग में जोगिंद्रनगर की बेटी कनिका ठाकुर बकौल ईएनटी विशेषज्ञ के पद पर तैनात होकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ दिला रही है। जोनल अस्पताल मंडी में सराहनीय सेवाएं देने के बाद कनिका ठाकुर सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में कार्यभार संभालते ही आंख, कान, व नाक की गंभीर बीमारियों का बेहतर उपचार शुरू हुआ है।

बताया कि कनिका ठाकुर के पिता रोटेरियन राज ठाकुर कल्ब के माध्यम से समाज सेवा में हमेशा आगे रहे हैं। उनकी माता कमलेश ठाकुर शिक्षा विभाग में सेवाएं देकर बेटियों के भविष्य को संवार रही हैं। जिन्हें रोटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं वन विभाग में बकौल वन रक्षक सपना ठाकुर ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड मैडल जीतकर राष्ट्रीय खेलों में जगह बनाई है।

यह भी पढेंः उमंग के कैंप में 110 लोगों ने रक्तदान कर मनाया नया साल 

इसके लिए रोटरी कल्ब ने उन्हें सम्मानित किया है। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष राम लाल वालिया ने बताया कि सामाजिक सरोकारों व जरूरतमंदों की मदद में भी रोटरी सहयोग करेगा। अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए मास्टर डिग्री कर रही हैं भारती सिंगला रोटरी कल्ब के अध्यक्ष रामलाल वालिया ने बताया कि जोगिंद्रनगर की भारती सिंगला का चयन अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए मास्टर डिग्री के लिए हुआ है।

यहां पर एमबीए की पढ़ाई के साथ वह जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी दिला रही है। उनके पिता डॉ. नरेश सिगंला व माता अरूण सिंगला स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। रोटरी के अवार्ड समारोह में भारती सिंगला को भी सम्मानित किया गया। जोगिंद्रनगर में आयोजित रोटरी के सम्मान समारोह में रोटेरियन अजय ठाकुरए मेजर ज्ञान चंद बरवाल, नरपत राम बरवाल, अनिल चैहान, सुरेंद्र ठाकुर, शशि कुमार सकलाली, अंकुश ठाकुर, विनोद राठौर, राकेश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, रणजीत कटोच, रमेश पठानिया, कर्म चन्द, अर्चना वालिया, सुशील पठानिया, लोमा बरवाल, डॉ. चंद्रभूषण शर्मा भी मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।