यातायात नियमों का पालन करने वालों को बद्दी पुलिस ने किया सम्मानित

Baddi police honored those who follow traffic rules
बद्दी साई मार्ग से हटाया अतिक्रमण
उज्जवल हिमाचल। शिमला

बद्दी थाना पुलिस ने स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आज बद्दी साई मार्ग पर विशेष मुहिम चलाई। इस दौरान पुलिस टीम ने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया वहीं जो वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। इसी तरह पुलिस टीम ने बद्दी बाजर में अतिक्रमण को भी हटाया गया।

बद्दी साई मार्ग पर लगने वाले जाम को लेकर नए थाना प्रभारी राकेश राय काफी दिलचस्पी ले रहे है। उन्होंने नए साल पर एक विशेष अभियान चलाया जिसमें उन्होंने बद्दी साई मार्ग पर सडक़ में सामान लगाने वाले दुकानदारों का सामान हटाया और उन्हें समझाया गया कि यह उनके दुकान के लिए ही नुकसानदायक है। अगर वह सामान सडक़ में फैलाएंगे तो गाड़ी से सामान लेने उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहक नहीं रूक पाएंगे। अगर दुकान के आगे वाहन रूकने के लिए जगह होगी तभी उनका सामान भी बिकेगा।

यह भी पढ़ें : आने वालों दिनों में रहेगा मौसम साफ, इन इलाकों पर छाएगी धुंध

उन्होंने मौके पर सामान को हटाया और साथ में चेतावनी भी दी कि भविष्य में अगर वह सामान सडक़ पर फैलाएंगे तो उसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने दुकान के आगे रहड़ी-फड़ी लगाने वालों को भी चेतावनी दी गई। उन्हें निर्धारित स्थान पर रेहड़ी लगाने को कहा गया। उन्हें अंतिम बार चेतावनी दी गई उसके बाद उनका चालान किया जाएगा साथ ही उन्हें रेहड़ी भी जब्त की जाएगी।

थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि इस विशेष जागरकता अभियान बद्दी के रेड लाइट चौक से शुरू करके पूरे बद्दी साई मार्ग के दुकानदार और वाहन चालकों को जागरूक किया गया। वाहन चालकों को भी बताया कि वह मार्ग पर कोई भी अवैध रूप से वाहन खड़ा नहीं करेंगे। अगर उनके वाहन के चलते जाम लगता है तो उनका वाहन सीज कर लिया जाएगा। पहले दिन दुकानदार और वाहन चालकों को पुलिस की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान संजीव कौशल भी उपस्थित रहे।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।