आने वालों दिनों में रहेगा मौसम साफ, इन इलाकों पर छाएगी धुंध

The weather will be clear in the coming days, fog will cover these areas
मंडी, ऊना समेत कई शहरों में घने कोहरे की चेतावनी
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में दो दिन बाद शनिवार को जहां धूप खिली रही तो वहीं रविवार को बादल छाए रहे। इस दौरान मंडी, बिलासपुर, ऊना, सोलन और कांगड़ा जिला के कुछ हिस्सों में दोपहर तक धुंध छाई रही। प्रदेश में वर्षा व हिमपात से जहां एक ओर किसानों-बागवानों को राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए वर्षा लाभदायक है। विभाग के अनुसार प्रदेश में पांच जनवरी तक मौसम साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें : 16 निजी यूनिवर्सिटी में जल्द शुरु होगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन तकनीक की शिक्षा

मंडी, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर जिला में शीत लहर के साथ घने कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। इस कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो सकती है। लाहौल सहित मनाली के पर्यटन स्थलों में हिमपात होने के कारण नववर्ष का जश्न मनाने मनाली आए पर्यटकों का उत्साह बढ़ गया है। शनिवार को सोलंगनाला में भी रिकार्ड पर्यटक आए।

अधिकतर क्षेत्रों में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। नारकंडा सहित कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है। सबसे कम तापमान कलंग में -9.2, कुकुमसेरी में -8.5, कल्पा में -3.0, नारकंडा में -2, मनाली में -1.4 डिग्री दर्ज किया गया है। धूप खिलने से अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री की वृद्धि हुई है।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।