चंबा के ऊंचे पहाड़ों पर ताजा हिमपात

Fresh snowfall on the high mountains of Chamba

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिले में पिछले कल देर रात से ही बारिश और बर्फबारी होने का दौर जारी है। बारिश और बर्फबारी होने के कारण काफी ज्यादा ठंड बढ़ गई है। बताते चले कि चंबा जिले के अंतर्गत पड़ने वाले जनजातीय क्षेत्र भरमौर, होली, और पांगी में अब तक 8, से 10, इंच तो कांची में एक फुट तक बर्फबारी होने के समाचार प्राप्त हुए है।

गौर हो कि चंबा जिले में इससे पहले भी दो तीन बार हल्के फुल्के हिमपात हो चुके है पर नए साल के आगमन से पूर्व हुआ हिमपात काफी ज्यादा है जिस कारण जरूरत से ज्यादा सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बारिश और बर्फबारी से जहां एक तरफ स्थानीय लोग खुश है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण लोग भी खुश है कि समय पर हुई इस बारिश से उनके द्वारा बिजी गई फसले जोकि बिन पानी के सूखने के कगार पर पहुंचने को थी अब इस बारिश से उनकी फसले भी बच जायेंगी तो वहीं गर्मियों के दिनो में जो हमेशा की तरह पानी की किल्लत देखने को मिलती थी उससे भी निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः कुल्लू में चरस की बड़ी खेप के साथ कांगड़ा का व्यक्ति गिरफ्तार

ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी को देखकर लोग बेहद खुश है। हो भी क्यों न क्योंकि जिस तरह से दूसरे राज्यों से आए सैलानी अपने नए साल को सेलिब्रेट करने पहाड़ों पर आए थे पिछली रात से ही इंद्र देवता ने उनकी खुशियों को बरकरार रखते हुए इन लोगों को बर्फ के रूप में सौगात दी है जिसको देखकर सैलानी बेहद खुश है।

बर्फबारी से लोगों को किसी तरह की कोई हानि न हो जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आए हुए सैलानियों को सचेत करते हुए कहा है कि वह लोग हो रही इस बर्फबारी के बीच वन्ही रुके रहे जहां पर वह है। उन्होंने कहा कि बर्फ में गाड़ी चलाने से गाड़ी फिसल भी सकती है और नुकसान होने की संभावना अत्यधिक बनी रहती है इसलिए मोसम साफ होने के बाद ही अपने गंतत्व की और निकले।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।