ABV राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा रोड सेफ्टी जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Road Safety Awareness Rally organized by Road Safety Club at Atal Bihari Vajpayee Government College Takipur
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा रोड सेफ्टी जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा रोड सेफ्टी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से कंडी रोड तक निकाली गई। प्राचार्य डॉ. केएस अत्री ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़ेंः 102 बच्चे पैदा करने के बाद किसान को आई अक्ल, अब करने जा रहा है यह काम!

इस मौके पर डॉ. अत्री ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य रोड सेफ्टी के प्रति विद्यार्थियों के साथ-साथ सामान्यजन को जागरूक करना तथा ऐसे कार्यों में जन भागीदारी को सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी डॉ. सुनील द्वारा नारा लेखन, चित्रकारी, रोड सेफ्टी पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं की गई थी।

नारा लेखन में प्रथम स्थान रवनीत शर्मा, द्वितीय स्थान सपना, तृतीय स्थान पर पायल चौधरी, चित्रकारी में प्रथम स्थान रज्जू द्वितीय स्थान सिमरन, तृतीय स्थान अंकिता, रोड सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय स्थान अंचल, तृतीय स्थान नंदनी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए टीम ए, कोमल डडवाल, श्रेया, मुस्कान इन सभी विजेताओं को प्राचार्य डॉ. केएस अत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहा।

संवाददाताःब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।