NCC कैडेट्स के प्रशिक्षण शिविर में मांऊट मौर्या स्कूल के बच्चे अव्वल

Children of Mount Maurya School topped in the training camp of NCC Cadets

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

द्वितीय हिमाचल प्रदेश बटालियन की और से पंडोह में आयोजित हुए एन.सी.सी कैडेट्स के आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मांऊट मौर्या स्कूल जोगिंद्रनगर के बच्चे अव्वल रहे। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि इस शिविर में 15 स्कूलों के 390 कैडेट्स ने भाग लिया। जिनमें माउंट मौर्या स्कूल के 23 कैडेट्स शामिल हुए।

योगेश ठाकुर ने कहा कि एनसीसी भारत का सैन्य कैडेट कोर है जो छात्र और छात्राओ को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका काम मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह देश के युवाओ को जागृत करने और उनमे जोश लाने और सेना में हिस्सा लेने लिए प्रोत्साहित करता है। भारतीय सेना इन एनसीसी कैडेट को ट्रेनिंग देती है। भारत के अगल अगल प्रदेश में एनसीसी के कार्यलय स्थापित हैं, जहां पर हर स्कूल और विद्यालय से बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।

यह भी पढ़ेंः ABV राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा रोड सेफ्टी जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

उन्होंने बताया कि पंडोह में आयोजित इस शिविर में कैडेट्स को मैप रीडिंग ड्रिल, प्राथमिक चिकित्सा, सेल्फ डिफेंस, हथियार प्रशिक्षण, राइफल शूटिंग शारीरिक फिटनेस, परेड तथा हमारी अपनी संस्कृति से अवगत कराया गया। स्कूल कैडेट्स कक्षा 10 वीं की श्रेया वर्मा व अंशुल नायक ने ड्रिल में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं फायरिंग में स्कूल के अभिषेक ठाकुर ने प्रथम व अशमिता ने दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रणधीर सिंह ने सभी कैडेट्स को सम्मानित किया।

संवाददाताः जतिन लटावा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।