नालागढ़ में पकड़ा गया 8 हजार की रिश्वत लेता ऑफिसर

Officer caught taking bribe of 8 thousand in Nalagarh
नालागढ़ में पकड़ा गया 8 हजार की रिश्वत लेता ऑफिसर

नालागढ़: खंड विकास कार्यालय नालागढ़ में कार्यरत SEBPO (सोशल एजुकेशन एंड ब्लॉक प्लानिंग ऑफिसर) संजय वर्मा को विजिलेंस की टीम ने 8 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया।

सोमवार देर शाम विजिलेंस की टीम ने ट्रैप लगाकर न्यू नालागढ़ वाशिंग सेंटर के पास से गिरफ़्तार किया। विजिलेंस ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आरोपी अधिकारी राजपुरा पम्मी सैनी टेंट हाउस से दभोटा व दिग्गल में लगाए जनमंच की क़रीब 8 लाख की पेमेंट बनी थी जिसके अब तक 4 लाख के क़रीब पेमेंट हो चुकी थी लेकिन बाक़ी की पेमेंट के लिए डिमांड कर रहा था।

शिकायतकर्ता के अनुसार फ़िलहाल 10 हज़ार की डिमांड कर रहा था जिसके बाद शिकायतकर्ता ने तुरंत विजिलेंस को शिकायत की। टीम ने तुरंत ट्रैप लगाकर ऑफिसर को रंगे हाथों 8 हज़ार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

अब पुलिस आरोपी को सोलन कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। एसपी विजिलेंस अंजुममारा ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।