पीएम का किसानों को दीवाली तोहफा, 10 लाख किसानों के खाते में 2 करोड़ ट्रांसफर

Diwali gift to PM's farmers, 2 crores transferred in the account of 10 lakh farmers
धानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी

शिमला : देश के करीब 12 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ओर से दीवाली का तोहफा मिल गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के खाते में इसकी 12वीं किस्त भेज दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन किया और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 12वीं किस्त राशि जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें : बेटे की मौत के बाद सामाजिक संस्था ने आगे आकर की परिवार की मदद

भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के महामंत्री संजीव देस्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश के 10 लाख किसानों के खाते में 2 करोड़ की राशि डाली गई है। किसानों के लिए दीवाली से पहले बीजेपी की केंद्र सरकार ने यह तोहफा दिया है। 2 हजार कि यह राशि साल में 3 बार किसानों को दी जाती हैं। जिससे किसान बीज, कीटनाशक व खेती के अन्य उपकरण खरीद सकते हैं। इस योजना से देशभर के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।